पातेपुर: पातेपुर के पिंडौता बुजुर्ग गांव में संदिग्ध स्थिति में महिला की मौत, परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया
पातेपुर के पिंडौता बुजुर्ग गांव में संदिग्ध स्थिति में एक महिला की मौत हो गई। मृतका उक्त गांव निवासी शिवा पासवान की पत्नी मुस्कान देवी है। परिजनों ने पट्टीदारों पर पीटपीट कर हत्या का आरोप लगा रहे थे। मौके पर पहुंची तीसीऔता थाना की पुलिस ने पूछताछ के बाद शव को कब्जे में लेकर मंगलवार की शाम 5 बजे के करीब पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया है।