सागर जिले की राहतगढ़ सिविल आसप्तल में दो शिवरो का आयोजन किया गया,,जिसमे नसबंदी और हाई रिस्क बाली गर्भवती महिलाओं की जांच की गई,,शिविर में सागर से आये विशेषज्ञ डॉक्टरों ने अपनी सेवाएं दी,,केम्पों के दौरान 30 महिलाओं की नसवंदी की गई ,,और 77 गर्भवती महिलाओं की जांच हुई जिसमें से 25 महिलाएं हाई रिस्क बाली पाई गई,,जिन्हें उचित सलाह और दवाई दी गई।