जिला पुलिस अधीक्षक बी.आदित्य ने जवाहरनगर क्षेत्र में जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित कर आमजन की समस्याएं सुनीं। इस दौरान उन्होंने लोगों की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारियों को त्वरित व प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए। वही आमजन को यातायात नियमों के पालना करने की बात गहनता से जानकारी से अवगत कराया गया। तत्पश्चात धरियावद थाने का निरीक्षण किया है।