लखनौर: सोनबरसा गांव में आग लगने से मवेशी घर जलकर राख, एक गाय का बच्चा व तीन बकरियां झुलसी
लखनौर थाना क्षेत्र के मैबी पंचायत के सोनबरसा में शनिवार की अहले सुबह लगी आग में मवेशी घर जलकर स्वाहा हो गया। इसमें एक गाय का बच्चा एवं तीन बकरियां भी झुलसकर मर गई। आग अलाव से लगने की बात बताई जा रही है। आग अहले सुबह करीब चार बजे लगी।