दरभंगा: टावर चौक पर जन सुराज प्रत्याशी आर.के. मिश्रा का अनशन शुरू, नगर थानाध्यक्ष पर कार्रवाई की मांग
जन सुराज के दरभंगा नगर विधानसभा प्रत्याशी आर.के. मिश्रा ने अपनी पूर्व घोषित योजना के अनुसार मंगलवार सुबह 8 बजे से दरभंगा टावर चौक स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा के निचे अनशन की शुरुआत कर दी। शुरुआत में दो साथियों के साथ शुरू हुआ यह अनशन धीरे-धीरे लोगों की उपस्थिति से बढ़ता गया। सुबह से ही समर्थकों का जुटान जारी रहा और कई लोग उनके साथ धरना स्थल पर बैठते गए।