दमुआ पुलिस ने मालवी क्रेशर के पास जुआ फड़ पर छापा मारा, ₹4170 ज़ब्त
Junnardeo, Chhindwara | Oct 18, 2025
जिला पुलिस अधीक्षक अजय पांडे के निर्देशन पर दमुआ पुलिस द्वारा 18 अक्टूबर शनिवार शाम लगभग 6:00 बजे मालवी क्रेशर के समीप चल रहे जुआं फड़ पर छापा मारा जहां से चार जुआड़ी को पास से 4170 पर नगद जाप्ति की जाकर संबंधित आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया उपरोक्त कार्रवाई थाना प्रभारी पप्रमोद सिरसाम द्वारा की गई।