सहाड़ा: गुरला में हाईवे पर खड़ी गाय को बचाने के प्रयास में चलती कार को एम्बुलेंस ने मारी टक्कर
नेशनल हाईवे 758 स्थित गुरला रणजीत सागर तालाब पर हाईवे पर खडी गाय को बचाने के प्रयास में पिछे से आ रही चलतीं कार को एम्बुलेंस ने कार को टक्कर मार दी । जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गई लेकिन कोई जनहानि होने से बच गई वहीं हाईवे पर कुछ देर के लिए जाम लग गया जिस पर पुलिस को सुचना मिलने पर कारोई पुलिस मोके पर पहुंची। और हाईवे पर लगे जाम को सूचारू रूप से चालू करवाया।