बैकुंठपुर स्थित रामानुज मिनी स्टेडियम में राजस्व के कार्यक्रम में राज्य उत्सव स्थल लोक नृत्य और लोक संगीत की सतरंगी आभा में डूबा रहा जिले वासियों ने यहां संस्कृत की जीवन धड़कन को महसूस किया मदार की थाप और कर्म गीतों की गूंज के बीच माहौल आनंद और उल्लास से भर उठा