भीतरगांव ब्लॉक की तिवारीपुर माइनर पानी की जगह झाड़ियों से भरी पड़ी है। किसान गेंहू बुवाई के पहले पलेवा सिंचाई के लिए पानी आने की उम्मीद लगाए बैठे हैं। किसान शैलेश सोनकर ने बुधवार शाम 6:00 बजे बताया माइनर में पानी की जगह झाड़ियां होना चिंता का विषय है क्योंकि पानी न आने की वजह से पलेवा सिंचाई नहीं हो पाएगी जिससे फसल पर प्रभाव पड़ेगा।