सैदपुर: छठ पर खुशहाली की जगह चीखों से गूंजने लगा घर, खूंटा तोड़कर भागी भैंस को बचाने में युवक की ट्रेन से हुई दर्दनाक मौत
नंदगंज थाना क्षेत्र के वाराणसी-बलिया रेलखंड स्थित कुसुम्हीं कलां में बंधवा पर बीती देररात ट्रेन की चपेट में आकर स्थानीय निवासी धनेश्वर यादव पुत्र स्व. भभूति यादव और उसके पालतू कुत्ते की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। बाद में पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।