बालाघाट: पेंशनर्स संघ का बड़ा आंदोलन, बंधनकारी धारा हटाने और बकाया राहत भुगतान की मांग, उत्कृष्ट विद्यालय में हुई बैठक
संयुक्त विभाग पेंशनर्स संघ ने मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ राज्य पुनर्गठन अधिनियम 2000 की धारा 49(6) को विलोपित करने की मांग को लेकर विरोध तेज कर दिया है। शनिवार को दोपहर 2 बजे उत्कृष्ट विद्यालय में हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि सोमवार को संघ के सदस्य हाथों में काली पट्टी बांधकर रैली निकालते हुए कलेक्टर कार्यालय में ज्ञापन सौपेंगे।