नैनवां: घर की छत पर खेल रही मासूम विद्युत लाइन की चपेट में आई, गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल रेफर, इलाज के दौरान तोड़ा दम
Nainwa, Bundi | Oct 17, 2025 नैनवा कस्बे के वार्ड नंबर 23 ज्योति नगर में घर की छत के समीप से गुजर रही विद्युत लाइन की चपेट में आने से एक 7 वर्षीय बालिका गंभीर रूपसे घायलहो गई जिसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर किया जहां हालत गंभीर होने के चलते उसे कोटा रैफर कर दिया जाए इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया वहीं गुस्सा है कॉलोनी वासियों ने उनियारा जयपुर सर्विस रोड जाम कर दिया।