कासगंज जिले में वारंटियों के खिलाफ की गई कार्यवाई के दौरान सोरों थाने की पुलिस ने 13 वारंटी, ढोलना थाना पुलिस ने 1 वारंटी, अमापुर थाना पुलिस ने 2 वारंटी और पटियाली थाने की पुलिस ने 1 वारंटी, थाना सिकंदर पुर वैश्य पुलिस ने 2 वारंटी पकड़े है। सभी कुल 20 वारंटियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है। जानकारी रविवार रात 8 बजे मिली।