धनाऊ: धनाऊ में पुलिस ने नाकाबंदी कर कई वाहनों के काटे चालान, सड़क नियमों की दी हिदायत
बाड़मेर जिले के धनाऊ में पुलिस ने बाजार के अंदर सोमवार को कड़ी नाकाबंदी की। जहां पुलिस ने कई वाहनों को रुकवा कर उनके नियम पालन नहीं होने पर चालान काटे। सभी वाहन चालकों को सड़क नियमों की पालना करने की सख्त कडी हिदायत दी।आपको बता दे की लगातार बढ़ रहे सड़क हादसों को लेकर पुलिस सोमवार को सक्रिय।