नागौद: चुनहा गांव के मृतक युवक के दोषियों पर कार्यवाही की मांग, परिजनों ने नागौद SDOP को सौंपा आवेदन
Nagod, Satna | Nov 8, 2025 16 अक्टूबर को चुनहा गाव में एक युवक ने फांसी के फंदे में झूल आत्म हत्या की थी।परिजनों का आरोप था कि एक युवती व उसके पिता की वजह से युवक ने यह आत्म घाती कदम उठाया था।जिसका जिक्र उसने सुसाइड नोट में किया था,प्रमाण के साथ थाने में सूचना दी गई थी।जसो पुलिस ने अभी तक कार्यवाही नही की है,जिस वजह से मृतक के परिजनों नागौद SDOP को सौपा आवेदन।