मांडर: सोसाई आश्रम में चार खंभों से बिजली के तार चोरी, गांव में छाया अंधेरा
Mandar, Ranchi | Nov 3, 2025 मांडर थाना क्षेत्र सोसाई आश्रम के महावीर मंदिर के निकट से बीती रात अज्ञात चोरों के द्वारा चार बिजली के खम्भों से तार की चोरी कर ली गई जिससे क्षेत्र में बिजली आपूर्ति ठप है। इस मामले पर सोमवार शसम 6 बजे विद्युत विभाग के कन्य अभियंता आशीष कुमार मुंडा, ने बताया कि मामले की जांच को लेकर घटनास्थल पर हम गए थे अभी क्षेत्र में विद्युतीकरण का कार्य एजेंसी के द्वारा..