बहल: बहल में फौजी के पिता की हत्या, पत्नी बोली- सिंचाई करने गए थे, सुबह गला कटा मिला
Bahal, Bhiwani | Nov 5, 2025 बहल में फौजी के पिता की गला देखकर हत्या की गई जिसका शाहू खुद के खेतों में बने कमरे के आगे खून से लटपट अवस्था में पड़ा हुआ था जो घर पर सिंचाई करने की कहकर रात को गया था लेकिन वापस नहीं लौटा, लौटा तो मौत की सूचना।