बांका: हरपुर गांव में घर के बंटवारे को लेकर भाइयों में मारपीट, एक भाई जख्मी
Banka, Banka | Dec 3, 2025 सदर थाना क्षेत्र के हरपुर गांव में घर बंटवारे को लेकर दो भाइयों में मारपीट हो गई। जिसमें एक भाई जख्मी हो गया। जख्मी अभिकांत शर्मा ने बुधवार के दोपहर 12:00 बजे थाना में मामले को लेकर आवेदन दिया। जख्मी ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ बाहर रहता है और वह जब घर आया तो घर में उसके भाई उमाकांत शर्मा, श्रीकांत शर्मा अपने घर घुसने से मना कर दिया।