उदयपुर, जलदाय विभाग के नगर उप खंड सप्तम के प्रेम नगर, न्यू भूपालपुरा क्षेत्र एवं यूआईटी जलाशय से होने वाली जलापूर्ति एवं आयड़ क्षेत्र की डायरेक्ट जलापूर्ति रविवार को बाधित रहेगी। सहायक अभियंता यामिनी उपाध्याय ने बताया कि 132 केवीए झाडोल जीएसएस के इलेक्ट्रिक शटडाउन होने के कारण रविवार दिनांक 28 दिसंबर को इनसे जुड़े क्षेत्रों मे जलआपूर्ति बाधित रहेगी