भांडेर: बसवाहा गाँव के पास बाइक अनियंत्रित होकर गिरने से युवक घायल, डायल 112 पुलिस ने भांडेर अस्पताल पहुँचाया
Bhander, Datia | Nov 9, 2025 भांडेर अनुभाग के बसवाहा गाँव के पास एक बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। घटना में बाइक चालक युवक घायल हो गया। वहीं घायल बाइक चालक युवक को डायल 112 पुलिस के द्वारा रविवार की रात्रि में 08 बजे इलाज के लिए भांडेर अस्पताल लाया गया। जहां पर घायल युवक का उपचार जारी है। जानकारी देते हुए डायल 112 वाहन के पायलट बीटू यादव ने बताया की युवक अत्यधिक शराब का सेवन किये हुए है।