सैदपुर: 2026 का आगाज, सैदपुर के मंदिरों व गंगा घाटों पर उमड़ी भीड़, दर्शन पूजन कर किया वर्ष का शुभारंभ
नूतन वर्ष 2026 के प्रथम दिवस सैदपुर में नगर श्रद्धा, भक्ति और आध्यात्म का अप्रतिम दृश्य देखने को मिला, जब मंदिरों और गंगा घाटों पर एक सुबह से देर शाम तक श्रद्धालुओं की भारी भीड़ लगातार उमड़ती रही। गुरूवार से नए वर्ष का आरंभ होने के साथ भोर से ही नगर के मंदिरों में लोग अपने परिवार, समाज और देश की सुख, शांति और समृद्धि की कामना लिए देवार्चन के लिए पहुँचते रहे।