जोधपुर के झंवर थाना पुलिस ने वाहन चोरी के फरार शातिर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। टीम ने फरार आरोपी ओंकार सिंह (25) निवासी कोटड़ा थाना शिव जिला बाड़मेर को पकड़ा है। आरोपी के खिलाफ विभिन्न थानों में वाहन चोरी सहित अन्य धाराओं में मामले दर्ज हैं।पुलिस के अनुसार गुरुवार दोपहर 2:00 बजे मुखबिर से सूचना मिली कि बिना नंबर की काली कार में ओंकार सिंह झंवर धवा की...।