अनूपगढ़: अंबेडकर सर्किल के पास रेलवे की पटरियों पर बने ओवर ब्रिज पर युवक का शव फांसी के फंदे पर लटकता मिला
अंबेडकर सर्किल के पास आज शनिवार सुबह करीब 8 बजे रेलवे की पटरियो पर बने ओवरब्रिज पर लगी लोहे की एंगल पर फांसी के फंदे से एक युवक का शव लटकते हुए मिला। मृतक की शिनाख्त गाँव 12ए निवासी रवि के के रूप में हुई है। एसएचओ ईश्वर जांगिड़ ने बताया कि परिजनों की मौजूदगी में शव को फंदे से उतारकर अनूपगढ़ के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा कर आगामी कार्रवाई की जा रही है।