डेहरी: मतदान का त्योहार, रोहतास है तैयार: महिलाओं ने मतदान की शपथ ली
Dehri, Rohtas | Oct 20, 2025 मतदान का त्योहार, रोहतास है तैयार: महिलाओं ने ली मतदान की शपथ। सोमवार को दोपहर 3:00 बजे करीब आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर रोहतास जिला प्रशासन के द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान जोरों पर है। “मतदान का त्योहार, रोहतास है तैयार” के नारे के साथ जिले के विभिन्न प्रखंडों में महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। SVEEP कार्यक्रम के तहत आयोजित