चूरू: एनएच 52 ढाढ़र टोल के पास कार से ₹5 लाख का डोडा पोस्त जब्त, 5 तस्कर गिरफ्तार
Churu, Churu | Oct 7, 2025 चूरू की सदर पुलिस व डीएसटी ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एनएच 52 ढाढर टोल के पास एक कार से पांच लाख का अवैध डोडा पोस्त छीलका बरामद किया हैं। पुलिस ने पांच आरोपी तस्करों को गिरफ्तार करते हुए कार जप्त कर ली। गिरफ्तार आरोपियों को कोर्ट में पेष कर पुलिस रिमांड पर लिया गया हैं।