बांसगांव: गगहा इलाके के सिंघला महुराई गाँव की निवासी लड़की के हाथ में इंजेक्शन की निडिल तोड़ दी गई
गोरखपुर के गगहा इलाके में 15 साल की एक बीमार लड़की को गलत तरीके से इंजेक्शन लगाया गया। उसके हाथ के नस में ही निडिल टूट गया। डॉक्टर व कर्मचारी ने घरवालों को यह बात नहीं बताई। उसके हाथ में दर्द होने पर गलत दवा देते रहे। जब घरवालों ने दर्द से तड़पती लड़की के हाथ का एक्स-रे कराया तो नस में इंजेक्शन का टूटा निडिल फंसा दिखाई दिया।