गुमला: देवाकी मोड़ में ऑटो और बाइक की टक्कर, तीन घायल, गर्भवती युवती की हालत नाज़ुक
Gumla, Gumla | May 26, 2025 घाघरा थाना क्षेत्र अंतर्गत देवाकी मोड में बाइक और ऑटो में भिड़ंत हो गई। घटना में बाइक में सवार घुट्टी घाघरा निवासी पार्वती कुमारी अमित उरांव और मनोज उरांव घायल हो गए। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाघरा से तीनों को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। घाघरा से युवती की मेडिकल जांच के बाद तीनों घर लौट रहे थे। घटना बाद चालक ऑटो लेकर फरार हो गया