जसवंतनगर: जसवंत नगर कोतवाली पुलिस ने आगरा मार्ग से एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार, अभियुक्त को न्यायालय आगरा भेजा
अभियुक्त जयवीर सिंह निवासी थाना जसवन्तनगर जनपद इटावा को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ मा0न्यायालय विशेष मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट आगरा में केस नं0 7506/15 अ0सं0 211/13 धारा 420/467/468/471 IPC में NBW जारी किया गया था। कोतवाली प्रभारी निरिक्षक कमल भाटी जसवन्तनगर इटावा ने बताया कि अभियुक्त को गिरफ्तार कर मा0न्यायालय आगरा भेजा है।