देवली: देवली के आवां में दो बाइकों की भिड़ंत, पांच लोग घायल, चार को टोंक रेफर किया गया
Deoli, Tonk | Nov 13, 2025 दूनी से आवां रोड पर दो बाइकों को आपस में भिड़ंत हो गई। जिसमें 5 बाइक सवार गंभीर घायल हो गए। घायलों को एंबुलेंस की मदद से राजकीय अस्पताल दूनी लाया गया। दूनी थाना पुलिस पहुंची मौके पर, 4 लोगों की गंभीर स्थिति को देखते हुए टोंक अस्पताल में रेफर किया गया। घायल सोनू मीणा, कैलाश, शंक