सोनो: जमुई की चार विधानसभा सीटों पर कल वोटिंग, 12.72 लाख वोटर 41 प्रत्याशियों के भाग्य का करेंगे फैसला
Sono, Jamui | Nov 10, 2025 जमुई की चार विधानसभा सीटों जमुई , सिकंदरा , झाझा और चकाई में कल यानी मंगलवार 11 नवंबर को मतदान होगा । विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में कुल 12,72 ,617 मतदाता 41 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला कल ईवीएम में कैद कर देंगे । चुनाव प्रचार रविवार शाम को ही समाप्त हो गया और सोमवार को चार बजे तक प्रत्याशी अपने-अपने कार्यकर्ताओं के साथ सभी बुथ की जानकारी एक दूसरे से शे