रेवाड़ी: मंदौला की मानसी प्रजापत ने जिला किड्स एथलेटिक्स में किया कमाल, दोनों स्पर्धाओं में जीता प्रथम स्थान
Rewari, Rewari | Dec 1, 2025 रेवाड़ी। दूसरी जिला स्तरीय किड्स एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में गांव मंदौला की मानसी प्रजापत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दो-दो स्पर्धाओं में पहला स्थान हासिल किया। ग्राम मंदौला निवासी श्री प्रभुसिंह प्रजापत की सुपौत्री और श्री आमबीर प्रजापत की पुत्री मानसी ने अंडर–10 आयु वर्ग में 100 मीटर दौड़ तथा 80 मीटर बाधा दौड़, दोनों में प्रथम स्थान प्राप्त किया।