नगरोटा बगवां: नगरोटा बगवां के पटियालकड में सांसद अनुराग ठाकुर ने शहीद नमांश के घर पहुंचकर दी श्रद्धांजलि
बुधवार दोपहर सांसद अनुराग ठाकुर ने पटियालकड जाकर शहीद विंग कमांडर नमांश सयाल को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि देश ने एक बहादुर और कर्तव्यनिष्ठ फाइटर पायलट को खोया है। शहीद के परिवार से मिलकर संवेदनाएं व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि राष्ट्र सदैव नमांश की वीरता और बलिदान का ऋणी रहेगा।