मुरादाबाद: मझोला थाना पुलिस ने नेकपाल की गोली मारकर हत्या के मामले में मुख्य आरोपी अमन सहित 3 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा
नेकपाल के भाई गगन की तहरीर के आधार पर थाना मझोला पर धारा-3(5),103(1),109(1),115(2),131,190,191(2),191(3),351(3) बीएनएस बनाम अभियुक्तगण 1. अमन 2 राजा 3. गेंदनलाल 4.राजू ओर 04-05 अन्य अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था जिसमें आज पुलिस ने मुख्य आरोपी अमन और गेंदालाल और राजू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बाकी आरोपियों की पहचान की जा रही है।