बडोनी: भांडेर रोड महाराजपुरा में अज्ञात मोटरसाइकिल चालक ने युवक को मारी टक्कर, युवक की मौत
Badoni, Datia | Oct 16, 2025 सड़क पर पैदल जा रहे युवक को बेकाबू मोटर साइकिल चालक ने मारी टक्कर टक्कर में जिसडे युवक हुआ गंभीर रूप से घायल युवक की जिला अस्पताल ले जाते समय मौत ग्राम इमलिया के टैंट हाउस चालक मनमोहन नामदेव पुत्र उत्तम नामदेव उम्र 48 साल की अज्ञात मोटरसाईकिल की टक्कर से मौत थाना सिविल लाइन क्षेत्र के अंतर्गत दतिया भांडेर रोड ग्राम महाराजपुरा राजा होटल के पास हुई.