अकबरपुर: भनैल लोदीपुर की जीविका दीदियों ने ठाना, कमल बटन दबाकर अनिल सिंह को जीताएंगे
गुरुवार को 4:00 जानकारी मिली कि हिसुआ विधानसभा क्षेत्र के अकबरपुर प्रखंड अंतर्गत भनैल लोदीपुर पंचायत की जीविका दीदियों ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर एकजुटता का परिचय दिया है। दीदियों ने सर्वसम्मति से संकल्प लिया है कि वे 11 नवंबर को मतदान के दिन क्रमांक संख्या 01 पर कमल का बटन दबाकर एनडीए प्रत्याशी अनिल सिंह को विजयी बनाएंगी।बैठक में उपस्थित जीविका समूह