राघोगढ़: मकसूदनगढ़ में भवन नंबरों के विवाद में उलझा कब्जा, न्यायालय नाजीर पर गलत घर में घुसने का आरोप, पत्रकार सहित दो पर FIR
राघोगढ़ ब्लॉक के मकसूदनगढ़ में राघोगढ़ न्यायालय के आदेश पर 18 दिसंबर को कब्जा दिलाने पहुंचे नाजीर और उनकी टीम पर कार्रवाई को लेकर विवाद हुआ। 19 दिसंबर को फरियादी पक्ष साबिर अली और टोनी शाह ने कहा, कब्जा भवन नंबर 122/3 पर दिलाना था, जिसका आदेश न्यायालय ने दिया है। लेकिन नाजीर 122/1 में घुस गए विरोध करने पर FIR करा दी। हमने भी थाने में आवेदन दिया है।