कालपी: लंगरपुर के चकरोड पर बुलडोजर से हटवाया गया अवैध अतिक्रमण, एसडीएम के निर्देश पर हुई कार्रवाई
Kalpi, Jalaun | Nov 25, 2025 कालपी में एसडीएम मनोज कुमार सिंह के निर्देश पर राजस्व निरीक्षक तथा विभागीय कर्मचारियों की संयुक्त टीम की मौजूदगी में मौजा लंगरपुर के चकरोड में फैले अतिक्रमण को मंगलवार दोपहर 2:00 बजे हटाने की कार्रवाई की गई है, वही लंगरपुर मौजा के चक रोड के गाटा संख्या 242 में अतिक्रमण फैला हुआ था जिससे आवागमन प्रभावित होता रहता था, जिसे बुलडोजर से हटाया गया है।