सासनी: रुदायन रोड पानी की टंकी के पास स्थित कॉलोनी में अज्ञात चोरों ने ट्रांसफार्मर से तेल, कॉइल व अन्य सामान की चोरी की
Sasni, Hathras | Nov 2, 2025 तहसील सासनीकस्बा सासनी के रुदायन रोड पानी की टंकी के पास स्थित एक कॉलोनी में बीती रात अज्ञात चोरों ने ट्रांसफार्मर से तेल, कॉइल व अन्य सामान चोरी कर वारदात को अंजाम दिया है। कॉलोनी में लगे ट्रांसफार्मर से हुई चोरी की घटना के बाद मौके पर कॉलोनी के स्थानीय लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। कॉलोनी के स्थानीय लोगों ने अज्ञात चोरों के खिलाफ पुलिस से शिकायत की है।