दतिया नगर: 9 से 18 नवंबर तक वृंदावनधाम वाटिका में श्री कृपालु जी महाराज की प्रमुख प्रचारिका श्री धामेश्वरी देवी के प्रवचन होंगे
जगद्गुरुत्तम श्री कृपालुजी महाराज की प्रमुख प्रचारिका सुश्री धामेश्वरी देवीजी की 10 दिवसीय दिव्य आध्यात्मिक प्रवचन श्रृंखला का आयोजन दतिया म.प्र. में 09 से 18 नवम्बर 2025 तक श्रीवृन्दावन धाम, दतिया गैस सर्विस के पास, सीतासागर के सामने सायं 5ः00 से 7ः00 बजे तक बजे तक हो रहा है। प्रवचन के प्रथम दिवस देवीजी ने शास्त्रों के प्रमाणस्वरूप बताया.