प्रतापगंज: चिलौनी उत्तर स्थित बड़ी दुर्गा मंदिर के पूजा पंडालों में मंगलवार शाम एसडीपीओ सुरेन्द्र और एसडीएम नीरज कुमार पहुंचे
प्रतापगंज अंतर्गत चिलौनी उत्तर स्थित बड़ी दुर्गा मंदिर के पूजा पंडालों का मंगलवार देर शाम एसडीपीओ सुरेन्द्र कुमार एवं एसडीएम नीरज कुमार ने संयुक्त रूप से निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने पूजा समिति के पदाधिकारियों से तैयारियों की जानकारी ली तथा पंडालों की सुरक्षा व्यवस्था, विद्युत सजावट,अग्निशमन उपाय और भीड़ नियंत्रण की स्थिति की जायजा लिया।