बैसि: बायसी पुलिस की कार्रवाई: वारंटी गिरफ्तार, वाहन चेकिंग में ₹14 हजार का फाइन काटा गया, एनएच-31 हिजला के पास जांच अभियान
Baisi, Purnia | Oct 20, 2025 एनएच-31 हिजला के पास जांच अभियान में सफलता, हरेरामपुर निवासी ओमप्रकाश यादव को भेजा गया जेल बायसी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एनबीडब्ल्यू वारंटी मामले में ओमप्रकाश यादव, पिता अगम लाल यादव, साकिन हरेरामपुर बायसी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।