रामपुर: पहाड़ी गेट के पास स्कूली बस और ई-रिक्शा के कारण भीषण जाम, जाम खुलवाने में पुलिस के पसीने छूटे, प्रयास जारी
Rampur, Rampur | Nov 4, 2025 पहाड़ी गेट के पास स्कूली बस व ई रिक्शा की वजह से भीषण जाम लग गया है। जाम को खुलवाने में पुलिस क पसीने छूट गए है। हालांकि पुलिस के अधिकारी कर्मचारी जाम को खुलवाने में जुटे हैं जाम की तस्वीर मंगलवार की शाम 4:00 बजे की है जब स्कूली बस वह ई-रिक्शा की वजह से जाम लगा जाम में फंसे राहगीर बेहद परेशान हो रहे हैं उधर पुलिस जाम को खुलवाने की मशक्कत करेंगे