मौदहा: उमरी में गुम हुई दो नाबालिग बच्चियों को पुलिस ने मात्र 8 घंटे में सकुशल बरामद किया
सोमवार को गुम हुई दो नाबालिग बच्चियों को पुलिस ने मात्र 8 घंटे में सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया है। बिवांर थाना प्रभारी ने बताया कि सोमवार की रात करीब 10 बजे सूचना प्राप्त हुई थी कि थाना क्षेत्र के ग्राम उमरी निवासी अखिलेश की 13 वर्षीय पुत्री एवं सुरेश कुमार की 14 वर्षीय पुत्री दिन में लगभग 2 बजे अपने घर से दाता आश्रम में भण्डारा खाने हेतु गई थीं।