चमोली: दशोली विकासखंड के निजमुला घाटी के गौंणा गांव में जंगल में घास लेने गई महिला पत्थर की चपेट में आकर खाई में गिर गई, मौत
मंगलवार 12 बजे मिली जानकारी के अनुसार निजमुला घाटी के गौंणा गांव की बुदुली देवी पत्नी सुजान सिंह उम्र 57 साल गांव की महिलाओं के साथ भनाली तोक की पहाडियों में घास लेने गई थी इस दौरान पहाडी से पत्थर गिरकर महिला के ऊपर जा गिरा जिससे महिला गहरी खाई में जा गिरी मौके पर अन्य महिलाओं ने घटना की सूचना ग्रामीणों को दी जिस पर ग्रामीणों व राजस्व पुलिस मौके पर पहुंची।