ग्वालियर गिर्द: पूर्व विधायक का दर्द, बोले- मेरी विधानसभा का नाम बदला जाए
ग्वालियर पूर्व यानी ईस्ट विधानसभा के मौजूदा कांग्रेस विधायक सतीश सिकरवार का एक विचित्र सा संकट है।उन्हें ग्वालियर पूर्व का विधायक होने का कई बार सबूत देना पड़ता है विधानसभा का नाम ग्वालियर ईस्ट विधानसभा होने का कारण हिंदी में इसे पूर्व लिखा जाता है लेकिन कई बार उन्हें दूसरे प्रदेशों अथवा वाहनों पर ईस्ट यानी पूर्व विधायक लिखा होने से असहज स्थिति देखनी पड़ती।