बेनीपट्टी: उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय बोरहर जीरौल में विधायक सुधांशु शेखर ने भवन का शिलान्यास किया
विधायक सह सतारूढ़ दल जदयू सचेतक सुधांशु शेखर ने बेनीपट्टी अनुमंडल के हरलाखी प्रखंड के उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय जिरौल बोरहर को भवन की सौगात दिया है। जिसका विधायक द्वारा विधिवत शिलापट्ट से पर्दा हटाकर शिलान्यास किया गया। इस अवसर पर सभी आगत अतिथियों का मिथिला परंपरा अनुसार विद्यालय परिवार द्वारा पाग और शॉल देकर सम्मान किया गया।