बिहिया: बिहिया थाना क्षेत्र में तीन घरों में चोरी, सामान गायब, जांच में जुटी पुलिस
Behea, Bhojpur | Nov 28, 2025 ठंड बढ़ते ही चोरों का मनोबल बढ़ाने लगा है। बिहिया थाना क्षेत्र के कुंअरदह गांव में चोरों ने छत के रास्ते घरों में घुसकर तीन घरों में घटना को अंजाम देकर समान सहित हजारों रुपये की कीमती सामान लेकर फरार हो गए। इसको लेकर गांव में अफरातफरी मच गई है। चोरी की घटना के दौरान परिवार गहरी नींद में सोए हुये थे। बताया जा रहा है कि चोरी की घटना मो. बसरूद्दीन, मो. सिराजु