छपरा: भावलपुर में शादी के आर्केस्ट्रा में हुए हत्याकांड का खुलासा, 2 गिरफ्तार: वरीय एसपी ने दी जानकारी
Chapra, Saran | Nov 25, 2025 वरीय एसपी ने मंगलवार की रात 8 बजें बताया कि मढ़ौरा के भावलपुर स्थित वार्ड नं0-05 में दिनांक-24.11.25 की रात्रि में शादी में आर्केस्ट्रा में गाना बजाने को लेकर लड़की के भाई एवं गांव के ग्रामीण शिवदयाल महतो एवं उसके परिवार जनों के साथ झड़प हुआ। झड़प के उपरांत उक्त लड़की के भाई रिकु कुमार को चाकू मारकर हत्या कर दी गयी। जिस संबंध में मढ़ौरा थाना कांड सं0-776/25