जमुई प्रखंड के गरसंडा ग्राम पंचायत में शनिवार की दोपहर 1:30 बजे उस वक़्त अफरा- तफरी का माहौल बन गया, जब कुछ ग्रामीणों ने नाला निर्माण कार्य का विरोध कर दिया। इस दौरान नवल किशोर पासवान और मुखिया अशोक पासवान के बीच नोंकझोंक व धक्का- मुक्की शुरू हो गई। देखते ही देखते ग्रामीणों की काफी भीड़ लग गई। यह घटना मजिस्ट्रेट के सामने हुई है।