नैनवां: नैनवा थाना पुलिस ने पार्षद पर हमले के दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
Nainwa, Bundi | Dec 1, 2025 पुलिस ने पार्षद, एडवोकेट और पूर्व लोक अभियोजक ओमप्रकाश गुर्जर की सुपारी देकर जानलेवा हमला करने वाले 2 वांछित आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इससे पहले इस मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जिनमें 3 हमलावर शामिल थे। गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस ने रिमांड के दौरान हमला करने में प्रयुक्त कार और सुपारी की रकम जब्त की है।